प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के समर्थन में दरगाह दादा पीर को किया गया बन्द, अनेकों धर्मिक स्थलो ने किया बन्द का ऐलान
शहर काजी ग़ाज़ियाबाद ने भी की जनता कर्फ्यू का पालन करने की अपील
जनता कर्फ्यू के समर्थन में दरगाह दादा पीर साहिबाबाद ग़ाज़ियाबाद को 22 मार्च को बन्द रखने का किया ऐलान
श्री दुशेश्वरनाथ मंदिर पहले ही हो चुका है बन्द नही हो रहे है दर्शन ।
श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी महाराज ने बताया कि मंदिर के कपाट बन्द किये जा चुके है ।
जो नवरात्रों के बाद ही खोले जाएंगे । साथ ही महंत नारायण गिरी ने सभी भक्तों व आमजन से जनता कर्फ्यू का पालन करने का अनुरोध किया है ।
वहीं दरगाह दादा पीर व मस्तान बाबा साहिबाबाद के अध्यक्ष अतहर कमाल उर्फ समीर शाही
ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के समर्थन में उनके द्वारा दरगाह दादा पीर व मस्तान बाबा की मजार को 22 मार्च को पूर्ण रूप से बन्द रखने का फैसला लिया गया है ।
बाकायदा इसके लिए दरगाह पर नोटिस भी लगाए गए है कि 22 मार्च को दरगाह पूरी तरह बन्द रहेगी ।
22 मार्च के बाद दरगाह को आगे बन्द करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ये फैसला 22 मार्च के बाद लिया जाएगा कि बन्द को आगे बढ़ाया जाए या नही और बढ़ाया जाए तो कब तक इसकी जानकारी 22 के बाद दी जाएगी ।
जनपद ग़ाज़ियाबाद के शहर काजी हकीम मसरूर अब्बासी ने भी सभी लोगों से जनता कर्फ्यू का समर्थन करने की अपील की है ।
साथ ही शहर इमाम मुफ़्ती जमीर बेग ने भी 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का समर्थन करने की अपील की है और लोगों को घरों से न निकलने के लिए सभी इमामों को अपनी अपनी मस्जिदों में घोषणा करने की अपील की है ।
टिप्पणियाँ