लॉकडाउन का उल्लंघन कर बच्चों की परीक्षा कराते समय मदरसे का मालिक व अध्यापक गिरफ्तार
गाज़ियाबाद । कोरोना वायरस COVID-19 के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश मे लाकडाउन घोषित किया गया है । लाॅकडाउन के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद पुलिस द्वारा भी अथक प्रयास किए जा रहे हैं तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही भी की गयी है। इसी क्रम में आज थाना मुरादनगर द्वारा मौहल्ला कच्ची सराय स्थित मदरसा एम जामिया के मालिक मौ0 इमरान व मदन नामक दो व्यक्तियों को लाकडाउन के नियमों का उल्लंघन करते हुए मदरसा में करीबन 20 बच्चो की परीक्षा कराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। मदरसे मे करीबन 135 बच्चे पढते है । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना मुरादनगर पर अभियोग अन्तर्गत धारा 188/269/271 IPC पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की गई है ।
टिप्पणियाँ