लॉक डाउन के समय कवरेज के दौरान पत्रकार व छायाकार अपनी सुरक्षा का भी रखें ध्यान : शाही
ग़ाज़ियाबाद । अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के युवा जिला संयोजक अतहर कमाल उर्फ समीर शाही ने पत्रकारों व छायाकारों की सुरक्षा को लेकर उनसे अपील की है और कहा है कि जिन जिलों में 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है, उन जिलों के पत्रकार व छायाकार इस 23 से 25 मार्च तक यथासंभव घर पर रहें । कवरेज के लिए निकलते समय सभी एहतियात बरतें । मास्क और दस्ताने पहनें, जेब में हैंड सैनिटाइजर जरूर रखें । कवरेज के दौरान अपना प्रेस कार्ड भी साथ में जरूर रखें, और चेक करके घर से निकलें और साथ ही यह भी चेक कर लें कि प्रेस कार्ड एक्सपायर तो नहीं हो गया है । यदि माइक आईडी है तो उसको साथ में रखें । हो सके तो मोबाइल से कवरेज न करके कैमरे का उपयोग करें ।
कोई पुलिस कर्मी यदि आपको रास्ते में रोके टोके तो उसको सबसे पहले अपना पूरा परिचय दें, मांगे जाने पर अपने अखबार, पोर्टल या चैनल का आई कार्ड दिखाएं । बेवजह बहस न करें। और यदि कोई पुलिसकर्मी या अन्य कोई व्यक्ति दिक्कत पैदा करे तो संबंधित CO या SHO को फोन करके घटना की जानकारी दें । किसी भी प्रकार के सीधे टकराव से बचें । और घर से ही अधिक से अधिक कार्य निपटाएं ।
उन्होंने कहा कि ये सब सावधानी आपकी अपनी सुरक्षा के लिए हैं । कृपया याद रखें कि कोरोना पत्रकारों को भी नहीं बख्शता है , पत्रकार भी कोरोना संक्रमित हो सकता है और बाद में अपने परिवार को भी बीमार कर सकता है ।
साथ ही इस मुश्किल व संक्रामक घड़ी में श्री शाही ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि वे भी अपनी जान जोखिम में डालकर कवरेज कर रहे पत्रकारों व छायाकारों को आवाश्यक सहयोग प्रदान करें व अपने अधीनस्थों को सहयोग के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी करें ।
टिप्पणियाँ