कोई आवश्यक वस्तुओं की दुकान बन्द कराए तो 9454 40 3434 पर सूचित करें : कलानिधि नैथानी
ग़ाज़ियाबाद । एसएसपी ग़ाज़ियाबाद कलानिधि नैथानी ने मोबाइल फ़ोन नंबर जारी करते हुए कहा कि वे सभी लोग जिनकी आवश्यक वस्तुओं एसेंशियल कमोडिटीज की दुकाने हैं वे बेझिझक अपनी दुकानें खुली रखें जिसमें विशेष तौर से दूध, सब्जी, राशन , किराना, मेडिकल स्टोर इत्यादि आते हैं। यदि इस तरह की दुकान को कोई बंद करने को कहता है तो तत्काल 9454 40 3434 पर सूचित करें अथवा व्हाट्सएप करें अथवा व्हाट्सएप कॉल करें ।
आपको बता दें कि प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शासनादेश जारी करए हुए 23 से 25 मार्च तक पुर्णतया बन्द का आदेश 15 जिलों को जारी किया गया है । जिनमे गाज़ियाबाद को भी पुरी तरह से लॉक डाउन किया गया है ।
टिप्पणियाँ