कोई आगाह ( सचेत / सावधान ) करे तो उस पर अमल करो हो सकता है खुदा, ईश्वर उसके माध्यम से आपको आगाह ( सचेत / सावधान ) करा रहा हो

विश्व के प्रसिद्ध धर्मगुरु मौलाना  रूमी ने एक कहानी लिखी है जो वर्तमान स्थिति में फिट बैठती है?



              फारसी से हिंदी अनुवाद : मौलाना एजाज अहमद खान रज्जाकी


मौलाना रूमी लिखते है कि,,,,
एक आदमी तूफान के आने के कारण एक पेड के नीचे संरक्षण लेने के लिये खडा था-इतने मे एक दूसरे आदमी का उसके सामने से गुजर हूआ तो उसने कहा कि मियां पेड के पास से हट जाओ जब तूफान आता है तो पेड़ो पर बिजलियां  गिरने का संभावना अधिक होता है!
उस आदमी ने उत्तर दिया कि मेरा रब मेरा मालिक है और मुझे उस पर पूरा भरोसा है!
उसके बाद उस पेड के पास से एक दूसरे व्यक्ति का गूजर हुआ उसने इस आदमी को यही नसीहत किया कि पेड़ के पास से हट जाओ!
पेड के निचे खडे आदमी ने दुबारा फिर वही उत्तर दिया!
आखिर एक तीसरे राहगीर का उस पेड़ के पास से गुजर हुआ उसने भी उस व्यक्ति को पेड़ के पास से हटने को कहा!
पेड़ के नीचे खड़े आदमी का एक ही जवाब था अल्लाह मालिक है और वही मेरा रक्षा करने वाला है!
इतने मे बहुत भयंकर तूफान आया पेड़ पर बिजली गिरी और वह आदमी मर गया!
उस पेड से जरा दूर एक दूसरा व्यक्ति खडा होकर यह सारा दृश्य देख चूका था उसने कहा कि मृतक व्यक्ति का खुदा पर बहूत मजबूत इमान था इस लिये अल्लाह को इसे बचा लेना चाहिए था!
मौलाना रूम फ़रमाते है कि वह तीन बंदे अल्लाह की तरफ से ही भेजे गए थे जो मरने वाले व्यक्ति को समझा रहे थे कि बच जाओ अपने को बचा लो मगर यह शख्स उनकी बातें ना मानकर अपने को हलाक व तबाह कर लिया!
किताब का नाम:हेकायत ए रूमी पेज न0144 
हमें वर्तमान स्थिति में मौलाना रूमी की इस कहानी से एक सीख लेकर हम मुसलमानों को एक इबरत हासिल करना चाहिए और यह बात मान लेनी चाहिए कि जो लोग हम सबको करोना  वायरस के खतरों से बार-बार आगाह कर रहे हैं उससे बचते हुये हर संभव सावधान  रहें???????


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ