हजारों लोगों ने किया गौमूत्र  ग्रहण, जहां करुणा नहीं वही  कोरोना : स्वामी चक्रपाणि महाराज


नई दिल्ली, अखिल भारत हिंदू महासभा भवन, मंदिर मार्ग पर स्वामी चक्रपाणि महाराज के तत्वाधान में कोरोना वायरस को नष्ट कराने के लिए सर्वप्रथम यज्ञ किया गया तत्पश्चात गोमूत्र का सेवन कराया गया। स्वामी चक्रपाणि महाराज ने बताया कि आज देश में कोरोना  को लेकर एक भय व्याप्त है, दुनिया में मांस खाने वाले को कोरोना हो रहा है, देश में जीव हत्या बंद हो,  हर घर में यज्ञ हो, गोमूत्र का सेवन नित्य हो मुझे विश्वास है और मैं गौ माता को साक्षी मानकर यह वचन दे रहा हूं कि शरीर पांच तत्वों से बना है, 33 तत्व से ब्रह्मांड बना है और 33 करोड़ देवी देवता इस पृथ्वी पर रहते हैं।



अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वाधान में लोगों ने गोमूत्र का सेवन कर सिद्ध कर दिया है गौमूत्र के सामने करोना कुछ बिगाड़ नहीं सकता, चक्रपाणि महाराज ने सरकार से मांग की है कि जो भारत आता है उससे पहले सरकार एयरपोर्ट पर ही गोमूत्र का सेवन कराये और गोबर से स्नान कराने के बाद ही भारत में घूमने की इजाजत दे। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि गौमाता में 33 करोड़ देवी देवता निवास करते हैं, गौ माता पूरे विश्व की पूजनीय ऐसी शक्ति है कि जिसके दूध से बच्चों का लालन-पालन होता है, गौ माता के मूत्र में वह शक्ति है कि कोई भी वायरस शरीर पर प्रभावित नहीं होता है व गोमूत्र का सेवन करने से बीमारी का विनाश हो जाता है, यहां तक कि कैंसर में भी कुछ वैध/सन्यासी गोमूत्र का सेवन ही बताते हैं और काफी लोगों को आराम भी मिलता है। इस अवसर पर श्री श्री सूर्य नाथ जी महाराज पीठाधीश्वर सोठी धाम सोनीपत, स्वामी दत्तात्रेय स्वरूपनाथ, कपिल शास्त्री, संजीव सक्सेना, सर्वेश, पुष्पेंद्र राना, राजीव, आशीष बम बम, एके सिंह, राम बदन सिंह, बीडी दुबे, मनोज यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।



 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

फर्जी वकील का खुलासा, वक़्फ़ भूमाफिया नूर मौहम्मद के फर्जी वकील होने का मामला उजागर

ग़ाज़ियाबाद में सील व कर्फ्यू का खंडन किया, जिला प्रशासन, क्या कहा गया जिलाधिकारी व एसएसपी द्वारा, Click करें और देखें SUMERA TIMES TV

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति का प्रांतीय अधिवेशन पत्रकार परिचय सम्मेलन के रूप में हुआ संपन्न, 40 से अधिक जनपदों के पहुंचे सैकड़ों पत्रकार

सुन्नी वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन जुफर फारूकी ने किया बड़ा ऐलान, कोरोना संकट में वक़्फ़ की आय से होगी असहाय लोगों की मदद 

हिन्दू मुस्लिम धर्मगुरुओं का विश्व का पहला क्रिकेट मैच अक्षरधाम में खेला गया, सुमेरा टाईम्स के संस्थापक समीर शाही ने भी धर्मगुरुओं के साथ खेला मैच,

वक़्फ़ बोर्ड को हुई भारी क्षति, उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड के सहायक सचिव आले अतीक नहीं रहे ।

भाजपा महिला मोर्चा की नेता शिखा दुबे पैदल यात्रा कर लाई कावड़

गाज़ियाबाद मे फर्जी स्कूल का भंडाफोड़, माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने जिलाधिकारी गाज़ियाबाद को फर्जी स्कूल की मान्यता साबित करने के लिये दिया एक सप्ताह का समय

बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ