ग़ाज़ियाबाद की ऐतिहासिक दरगाह अर्थला पीर ने भी की बन्द की घोषणा
- दरगाह दादा पीर व श्री दुधेश्वरनाथ मंदिर के बाद अर्थला पीर भी जनता कर्फ्यू के दौरान पूर्ण रूप से रहेगा बन्द ।
- भारतीय रेल ने भी की 31 मार्च तक ट्रेनें बन्द रखने की घोषणा
22 मार्च को बाहरी प्रवेश बन्द रहेगा : रईस अहमद
ग़ाज़ियाबाद । जैसा कि सभी जानते है कि आज 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश मे जनता कर्फ्यू है जो कोरोना वायरस नामक महामारी को लेकर है । रेल सेवाएं बन्द कर दी गयी है बस और पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बन्द कर दिए गए है । मेट्रो सेवाएं भी बन्द है । दुधेश्वर नाथ मंदिर भी पूरी तरह से बन्द कर दिया गया है । साहिबाबाद में स्थित दरगाह दादा पीर ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू के समर्थन में आज पूरी तरह बन्द रखा हुआ है । इसके साथ ही अनेकों दरगाह व मंदिर आदि धार्मिक स्थलों ने बन्द का समर्थन किया है । लोगों से नमाज भी घरों में पढ़ने की अपील की जा रही है । इसी कड़ी में गाज़ियाबाद में अर्थला पीर के नाम से प्रसिद्ध हजरत भूरे शाह पीर बाबा की मजार को भी आज पूरी तरह बन्द रखने का ऐलान किया गया है जिसकी घोषणा दरगाह के सदर / अध्यक्ष रईस अहमद द्वारा की गई है । बताया जा रहा है कि बन्द को आगे भी बढ़ाया जा सकता है लेकिन फिलहालआगे की जानकारी अभी प्राप्त नही हो सकी है ।
इसी बीच खबर आ रही है कि भारतीय रेल ने 31 मार्च तक सभी ट्रेनों को बन्द रखने का फैसला लिया गया है ।
टिप्पणियाँ