बिजनौर नगर पालिका परिषद के चेयरमैन के पति शमशाद अंसारी ने कराया सैनिटाइजर का छिड़काव
बिजनौर । लॉक डाउन के तीसरे दिन बिजनौर में खुद सड़कों पर उतरकर नगर पालिका परिषद बिजनौर के चेयरपर्सन पति शमशाद अंसारी ने शहर के सभी बेंको, पैथोलॉजी लैब, क्लीनिक और गली-मौहल्लों में सेनेटाइजर का छिड़काव कराया।
दरअसल लॉक डाउन की स्थिति में जरूरी काम से लोगों को जरूरत पड़ने पर बैंक, क्लीनिक और पैथोलॉजी लैब में आना-जाना रहेगा। जिसे देखते हुए नगरवासियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से सेनेटाइजर का छिड़काव कराया गया। इसके अलावा शहर के सभी मौहल्लों, सार्वजनिक स्थानों पर भी सेनेटाइजर का छिड़काव व शाम के समय फॉगिंग कराई जाएगी।
टिप्पणियाँ