बॉलीवुड फिल्म नक्काश के डायरेक्टर व लेखक व प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कज़िन सिस्टर की शादी मे पहुंची गणमान्य हस्तियाँ
दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष शिशोदिया व दरगाह हजरत निज़ामुद्दीन औलिया के चेयरमेन अफसर अली निजामी व दरगाह दादा पीर साहिबाबाद के अध्यक्ष / अतहर कमाल उर्फ समीर शाही व दरगाह हजरत काले शाह के अध्यक्ष मौहम्मद शाहिद ने की शादी मे शिरकत
सुमेरा टाईम्स ब्यूरो I गाज़ियाबाद I बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर रायटर और प्रोड्यूसर जैगम इमाम की कजन सिस्टर का रिसेप्शन समारोह शालविका फार्म हाउस राजनगर एक्सटैन्शन मे सम्पन्न हुआ जिसमे देश की अनेकों हस्तियों ने शिरकत की I दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष शिशोदिया शादी समारोह मे पहुंचे और साथ ही नई दिल्ली मे स्थित देश की जानी मानी दरगाह हजरत निज़ामुद्दीन औलिया के चेयरमेन सैय्यद अफसर अली निजामी भी समारोह मे पहुंचे I
दरगाह हजरत काले शाह पीर बाबा नोएडा गौतमबुद्धनगर के PRESIDENT / अध्यक्ष मौहम्मद शाहिद व दरगाह दादा पीर व मस्तान बाबा साहिबाबाद के PRESIDENT / अध्यक्ष व सुमेरा टाईम्स समाचार पत्र के प्रधान संपादक अतहर कमाल उर्फ समीर शाही भी एस समारोह मे पहुंचे I
इस समारोह मे दिल्ली पुलिस के भारतीय शूटर फ़लक भी पहुंचे तथा हॉवेल ऑटो गैस के स्वामी नाफीस काजमी उर्फ नन्हें मियां ने भी अपनी आमद दर्ज कराई I
इसके साथ ही कलम हिन्दुस्तानी समाचार पत्र के सह संपादक मासूम अली व मौहम्मद अखलाक ने भी इस शादी समारोह मे शिरकत की, इसके अलावा हसन भाई, मोबीन भाई, मौहम्मद वसीम, व आरिफ़ व इरशाद अली व ईशान व फिरोज व साहिल व शोएब व नौशाद व आरजू व साजिद आदि मौजूद रहे I
टिप्पणियाँ