संदेश

पुलिस कमिश्नर ग़ाज़ियाबाद आईपीएस अजय मिश्रा ने किया दुधेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण

चित्र
sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  आगामी सावन शिवरात्रि को देखते हुए गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर IPS अजय मिश्रा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर IPS दिनेश पी,  डीसीपी IPS निपुण अग्रवाल, एसीपी श्रीमती सलोनी अग्रवाल आदि अधिकारियों ने सिद्ध पीठ दूधेश्वर नाथ मंदिर का निरीक्षण किया और व्यवस्था को लेकर श्री दुधेश्वर नाथ मंदिर के महंत महाराज नारायण गिरी के साथ व्यवस्था एवं सुरक्षा पर मीटिंग कर विस्तृत चर्चा की । शिवरात्रि के समय लाखों शिव भक्त दुधेश्वर नाथ मंदिर आते है जिसमें व्यवस्था में पुलिस कमिशनरी के अधिकारी, एलआईयू , नगर निगम, DVF डिजिटल वॉलंटियर फोर्स व  सिविल डिफेंस, व मंदिर प्रशासन द्वारा व्यवस्था को अच्छे से चलाने और शिवरात्रि पर्व सकुशल सम्पन्न करामे में अपना अपना सहयोग प्रदान करते है ।

डीसीपी निपुण अग्रवाल ने किया थाना कोतवाली में वाटर फ्रिज का शुभारंभ, व्यापारियों ने की व्यवस्था

चित्र
 sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल गाजियाबाद के मेरठ मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष संदीप बंसल एवं व्यापारियों द्वारा कोतवाली नगर जी टी रोड के प्रांगण में उमस भरी गर्मी में कोतवाली में आने जाने वाले लोगों व आमजन के लिए ब्लू स्टार कंपनी का बड़ा वाटर कूलर लगाकर ठंडे पानी की व्यवस्था कराई जिसका शुभारंभ आज DCP डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल द्वारा रिबन काटकर किया गया । इस अवसर पर थाना प्रभारी / इंस्पेक्टर महेश सिंह राणा, मेरठ मंडल प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष संदीप बंसल,राजेश बंसल,दीपक गर्ग,मोहित गुप्ता, प्रेम प्रकाश चीनी, अरुण मित्तल, संजय गुप्ता,तरूण चिटकारा,चेतन शर्मा सहित व्यापारी उपस्थित रहे ।

पूर्व की तरह पुलिस के साथ DVF टीम कावड़ और ईद उल अज़हा त्योहार में करेगी सहयोग : तनुज गंभीर

चित्र
sumeratimes@gmail.com ग़ाज़ियाबाद ।  आगामी त्यौहार बकरा ईद( 29 जून 2023) एवं आगामी त्यौहार सावन महाशिवरात्रि दिनांक 16 जुलाई 2023 को देखते हुए आज थाना कोतवाली परिसर में थाना प्रभारी श्री महेंद्र सिंह राणा की अध्यक्षता में गोष्ठी का आयोजन हुआ आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि को देखते हुए डिजिटल वालंटियर टीम के सदस्य थाना कोतवाली गाजियाबाद पुलिस के साथ हर साल की तरह सहयोग में रहेंगे  । किसी भी प्रकार से किसी भी अफवाह के ऊपर ध्यान नहीं देंगे ना ही कोई अफवाह को फॉरवर्ड करेंगे, किसी भी प्रकार की नई प्रथा की शुरुआत नहीं की जाएगी : महेश सिंह राणा,थाना प्रभारी कोतवाली

आगामी त्योहारों को लेकर कोतवाली ग़ाज़ियाबाद में हुई शान्ति कमेटी की मीटिंग

चित्र
 sumeratimes@gmail.com डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए   एसीपी कोतवाली सुजीत राय, थाना प्रभारी महेश सिंह राणा, DVF कॉर्डिनेटर थाना कोतवाली तनुज गंभीर व अतहर कमाल उर्फ समीर शाही सहित अनेकों संभ्रांत लोग रहे मीटिंग में मौजूद   विश्व प्रसिद्ध दूधेश्वरनाथ मंदिर से रमेश गिरी महाराज रहे मौजूद   मीटिंग के बाद एसीपी सुजीत राय, दूधेश्वरनाथ मंदिर से रमेश गिरी महाराज, मस्ज़िद रोटी वालान बजरिया से अ तहर कमाल उर्फ समीर शाही ग़ाज़ियाबाद ।  आने वाली ईद के त्योहार को लेकर तथा परशुराम जयंती को लेकर थाना कोतवाली ग़ाज़ियाबाद में शांति कमेटी की मीटिंग हुई मीटिंग में त्योहारों को लेकर साफ सफाई, बिजली, पानी, पुलिस व्यवस्था, गश्त, पेट्रोलिंग को लेकर चर्चा हुई जिसमें सभी ने अपने अपने विचार रखे आपको बताते चलें कि आने वाले दूसरे दिन ईद का त्योहार है और उसके दूसरे दिन भगवान परशुराम जयंती है जिसको लेकर अधिकारियों ने चर्चा की और सभी के सुझाव लिए ।  इसके साथ ही नगर निगम का चुनाव भी चल रहा है धारा 144 भी लगी हुई है । और चुनाव में शांति व्यवस्था को लेकर भी चर्चा हुई । आपको बताते चलें कि ग़ाज़ियाबाद ऐस

महानिदेशक स्कूली शिक्षा द्वारा दिया गया एडुलीडर्स यूपी शिक्षक सम्मान 2022

चित्र
sumeratimes@gmail.com गाज़ियाबाद ।  महानिदेशक स्कूली शिक्षा श्री विजय किरण आनंद द्वारा 4 फरवरी 2023 को एडुलीडर्स यूपी शिक्षक सम्मान 2022 दिया गया, जो कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान हेतु पूरे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से चयनित शिक्षकों को दिया जाता है।  गाज़ियाबाद से इस सम्मान हेतु वाणी शर्मा (प्रधानाध्यापिका गढ़ी गुलधर/ ए आर पी), व संगीता बहुखंडी (प्रधानाध्यापिका झंडापुर ) का चयन हुआ। लखनऊ से सम्मानित होकर आने पर श्रीमती वाणी शर्मा ने संवाददाता को बताया कि अपने विशिष्ट कार्यों के प्रस्तुतीकरण हेतु जनपद गाजियाबाद का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्हें गर्व की अनुभूति है। उन्हें पूर्व में भी आई सी टी स्टेट अवार्ड 2019 (एससीईआरटी द्वारा) ,मिशनशक्ति सशक्त महिला पुरस्कार 2021(डीएम द्वारा) आदि से सम्मानित किया गया है। शिक्षा के अलावा सामाजिक जागरूकता के कार्यों में भी वे विशेष सक्रिय रहती हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनोद मिश्रा जी व BEOs के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के लिए आभार व्यक्त किया जिन्होंने सदैव श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया। एडुलीडर्स यूपी के संस्थापक डॉ सर्वेष्ट

शहीद राजा हसन खां मेवाती के शहीदी दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।

चित्र
sumeratimes@gmail.com   ग़ाज़ियाबाद ।   28 जनवरी को शहीद राजा हसन खां मेवाती ट्रस्ट (पंजी) के कार्यालय एसए-9, शास्त्री नगर गा़ज़ियाबाद पर एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सदस्यता अभियान को और गति देने पर विचार विमर्श किया गया और आगामी योजनाओं पर चर्चा की गई। ट्रस्ट के कानूनी सलाहकार संतोष कुमार सिंह एडवोकेट ने प्रस्ताव रखा कि शहीद राजा हसन खां मेवाती के 15 मार्च 2023 को शहीदी दिवस को बलिदान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया जाये और उच्च स्तर पर कार्यक्रम भव्य तरीके से किया जाये। सभी सदस्यों ने प्रस्ताव को एक मत से पारित किया और सभी ने एक राय से कार्यक्रम को हिन्दी भवन, लोहियानगर, (गा़ज़ियाबाद) में आयोजित करने की सहमति दी। सभी सदस्यों ने प्रस्ताव रखा है कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए विभिन्न राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल के ट्रस्ट के सदस्यों की कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित की जाये। बैठक में मुहम्मद कय्यूम ख़ान - अध्यक्ष, कानूनी सलाहकार - संतोष कुमार सिंह एडवोकेट, चौधरी इरफ़ान खान एडवोकेट, अभिनव सिंघल,